पहले टेस्ट में Team India ने South Africa को हराया, कई वजहों से खास ये जीत | Quint Hindi

2019-10-06 409

Visakhapatnam में हुए पहले टेस्ट में South Africa को 203 रन से हराकर Team India ने 3 मैच की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. ये जीत इसलिए खास है क्योंकि India को ICC World Test Championship में 40 प्वाइंट्स मिले हैं और वो टेबल में नंबर 1 पर बरकरार है. इस मैच में Rohit Sharma, Ravindra Jadeja, Ravichandran Ashwin, Mohammad Shami और Mayank Agarwal जीत के हीरो बने.